मेरठ । मेरठ के मवाना नगर में जाम की सबसे बड़ी समस्या मेरठ बॉडी मार्ग पर लगा रहता है हर वक्त जाम जाम से नहीं मिल रही राहगीरों को निजात लगातार जाम से होने वाली समस्याएं आ रही है सामने व्यापारी लगातार देते रहते हैं क्षेत्रीय अधिकारियों को जाम से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन नहीं होती कोई भी कार्रवाई शुगर मिल चलने के बाद गन्नू की बोगी ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक बनते हैं जाम लगने का कारण वही मवाना नगर अतिक्रमण के कारण जाम से जूझता रहता है हर समय ई-रिक्शा वे बस चालक करते हैं रोड पर मनमानी मवाना पुलिस चौकी से पक्के तालाब तक लगा रहता है हर वक्त जाम प्राइवेट बस चालक कर रहे हैं मनमानी आधे घंटे का समय लेते हैं पुलिस चौकी से थाने तिराहे तक रास्ते से ही लेते हैं रुक रुक कर सवारी क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन जाम से निजात दिलाने में बिल्कुल फेल लंबा जाम होने के बाद थाना मवाना पुलिस निकलती है जाम खुलवाने के लिए पहले से नहीं करती बंदोबस्त पैदल चलने वालों को भी होती है परेशानी वाहनों की लंबी कतारों के बीच मवाना पुलिस की जीप और एंबुलेंस जाम में फंसी रहने की आम बात मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का मामला