गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हेता इलाके में nh9 के पास रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिस से सटा हुआ ही पाइपलाइन का काम भी जारी है पानी की पाइप लाइन बिछाने के काम में लगे मजदूर उस समय आफत में पड़ गए जब खोदी गई मिट्टी की धाम एकाएक भरभरा कर काम कर रहे पांच मजदूरों पर भरभरा कर गिर गई जिसमे तीन मजदूर उसी की धान में दब गए घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं अन्य आदमियों ने पाइप लाइन पर काम कर रहे तीनो मजदूरों को सकुशल निकाल लिया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर कयास यह भी लगाए जा रहे थे की मिट्टी की इस धान के नीचे अभी और भी मजदूर फंसे हो सकते हैं जिसको लेकर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तकरीबन 1 घंटे तक चलाया गया रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ की टीम को मिट्टी की धान के नीचे कोई मजदूर फसाद नजर नहीं आया इसके अलावा भी एनडीआरएफ में अपने साथ डॉग स्पीड भी लेकर आए थे जिन से भी यह सर्च कराया गया कि मिट्टी के नीचे कोई मनुष्य तो नहीं फंसा हुआ है इसके अलावा दही हुई थी कि धान को जेसीबी के सहारे खोज कर भी देखा लेकिन गनीमत यह रही कि उसके नीचे कोई अन्य मजदूर फंसा हुआ नहीं पाया गया हालांकि इस दौरान जिस कंपनी को यह ठेका दिया गया था उसका कोई आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और पुलिस अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी और इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि उनके सर्च ऑपरेशन में कोई भी मजदूर उन्हें यहां नहीं मिला है