20 फरवरी से शुरू होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता महोत्सव
\nप्रतापगढ़ लालगंज क्षेत्र के घुइसरनाथ धाम में होने वाला राष्ट्रीय एकता महोत्सव 22 फरवरी से होगा
प्रतापगढ़ लालगंज क्षेत्र के घुइसरनाथ धाम में होने वाला राष्ट्रीय एकता महोत्सव 22 फरवरी से होगा शुरू इसबार 25वां होगा एकता महोत्सवएकता महोत्सव की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक व कांग्रेस की विधान मंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना करेंगी
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे पूर्व राज्य सभा सांसद व एक इसी क्षेत्र से 9 बार लगातार विधायक रहे कांग्रेस के सीनियर नेता प्रमोद तिवारीविशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़वहीं महोत्सव का उदघाटन ज़िला अधिकारी प्रतापगढ़ करेंगेशुरू से लेकर अबतक हर साल भव्य आयोजन से सम्पन्न होता है एकता महोत्सव20 फरवरी को शाम 6 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम21 फरवरी को सुबह 8 बजे से भजन व लोक गायन होगा21 फरवरी को ही शाम 6 बजे सेपहला कार्यक्रम रीदम संस्था द्वारा देश भक्ति व राष्ट्रीय कार्यक्रम का होगा
दूसरा कार्यक्रम पूनम दूबे रितू सिंह शुभी शर्मा एस मिश्रा दीपक दिलदार द्वारा भोजपुरी नाईट का कार्यक्रम होगा
तीसरा उ• म• द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा
चौथा कार्यक्रम लखनऊ के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा देशभक्ति एवम रंगा रंग कार्यक्रम होगा22 फरवरी को शाम 6 बजे से
मथुरा की फूलों नृत्य नाटिका (गज फुट इंच)
भोजपुरी सुपर स्टार आम्रपाली दूबे
उड़ान म्युज़िक ग्रुप लखनऊ द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत होगा