“रोकने का ऑर्डर दिखाओ।”

प्रतापगढ़ पुलिस ने रोका , तो बोले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर।

जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी सर्किल/थाने के धुई-गोविन्दपुर गांव जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री को पुलिस ने किया बैरंग वापिस।

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को भी पुलिस ने किया वापिस।

गोविन्दपुर गांव में नही घुस पाए ओम प्रकाश राजभर , कृष्णा पटेल और बाबू सिंह कुशवाहा समेत अन्य दिग्गज नेता।

गोविन्दपुर गांव में बवाल और अग्निकांड पीड़ितों से पिछड़ी जाति के नेताओं के साथ मिलने जा रहे थे भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर।

बीते मई माह में धुई-गोविन्दपुर गांव में प्रधानपुत्र पर हमले के बाद हुआ था बवाल और आगजनी।

दोनों पक्ष की तरफ से दर्ज है मुकदमा।

ओम प्रकाश राजभर का बयान—

“सरकार नहीं चाहती कि पिछड़ी जाति व समाज के नेता पीड़ितों के दरवाजे जाकर उनका दुखदर्द बाटें।”

कभी भाजपा के चहेते रहे ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर जमकर साधा निशाना।

प्रतापगढ़ में गोविन्दपुर बवाल को लेकर लगातार जातिगत सियासत गर्म है इससे

Facebook Comments