समाजवादी पार्टी की महिलाओं ने सपा कार्यकर्ताओं संग पेट्रोल और डीज़ल मुल्य वृद्धि के खिलाफ टांगा चला कर विरोध प्रदर्शन किया।सपा नेत्री व पिछड़ा आयोग की पूर्व सदस्य निर्मला यादव के नेत्रित्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और सपा कार्यकर्ता ने हीरा हलवाई चौराहे से सुभाष चौराहा,पत्थर गिरजा घर होते हुए केन्द्र सरकार और पेट्रोरल डीज़ल मुल्य वृद्धि पर जम कर भढ़ास निकाली,सपाईयों ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम करने की केन्द्र सरकार से मांग की।निर्मला यादव ने कहा आंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़िमत कम होने के बिद भी पेट्रोल और डीज़ल का दाम लगातार बीस दिनों से आसमान छू रहा है और केन्द्र सरकार कोरोना का खौफ दिखा कर लोगों को गुमराह कर रही है।सपा नेत्री निर्मला यादव व इन्दू यादव ने पेट्रोल औल डीज़ल के दाम बढ़ने से आम गृहणीयों के बजट को फेल करने वाला बताते हुए तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नियंत्रित करने की बात कही।कहा अभी तो यह अंगड़ाई है और ज़रुरत पड़ी तो महिलाएँ और उग्र रुप से धरना व प्रदर्शन करने से नहीं चूकेंगी।हमारा आन्दोलन और व्यापक होगा।विरोध प्रदर्शन में निर्मला यादव,इन्दू यादव,नितू देवी,मिन्नी जयसवाल,मालती सिंह,सुनीता देवी,कंचन यादव,नेहा गुप्ता,सै०मो०अस्करी,सौरभ रामा,विशाल,कमला,आशीष यादव,अभिषेक भारतीया,गोलू जायसवाल,पंकज यादव,अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी युथ ब्रिगेड और अधिवक्ता सभा ने भी पेट्रोल और डीज़ल के मुल्य वृद्धि पर जताया आक्रोष
युथ ब्रिगेड के निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष अच्छे लाल यादव कुलदीप यादव,अवधेश,ब्रिजेश,प्रमोद यादव,राकेश सिंह,नितिन पासी,अखिलेश हेमन्त,अजीत मनीश आदि ने पेट्रोल और डीज़ल की मुल्य वृद्धि पर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन ज़िला प्रशासन को सौंपा।वहीं अधिवक्ता सभा के निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष सुशील यादव के नेत्रित्व में पेट्रोल,डीज़ल,मं गाई,बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार,बलात्कार,हत्या जैसी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने वालों में उपाध्यक्ष रुपनाथ यादव,शहर उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव रवि,सतवेन्द्र यादव,रोहित यादव,जिज्ञान्शू यादव,जय भारत यादव,सुशील सोनकर,अमित बगई,अभिषेक रंजन,संदीप भारतीय,सुमित,रवि सिंह यादव आदि शामिल रहे।.


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर

Facebook Comments