जौनपुर- पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज पदयात्रा एवं धरना प्रदर्शन किया गया था, जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कांग्रेसियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा,
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई,
जौनपुर कलेक्ट्रेट में डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन के साथ साथ केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी भी की जिसमें पुलिस प्रशासन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर तीखी बहस भी हुई,
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने कहा कि

“जब से भाजपा की सरकार आई है डीज़ल और पेट्रोल के कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी रही है, जिससे आम जनता परेशान है और लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर में श्रीमती सोनिया गांधी जी के अह्ववान पर कांग्रेस पार्टी रोड पर है उसी कड़ी में आज जौनपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं हम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एवं जनहित के मुद्दों को पूरी प्रमुखता से उठाने के लिए एवं सोई हुई केंद्र व प्रदेश की सरकार को जगाने के लिये शान्तीपुर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन मुझसे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बदतमीजी कर रही हैं जो कि निंदनीय है जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के इशारे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सरकार की ग़लत नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिला प्रशासन की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं”
जौनपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की जनता त्रस्त है
इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, राकेश उपाध्याय, विक्रम बहादुर सिंह,प्रेम नारायण यादव,मुफ़्ती मेहदी, जयमंगल यादव, अशोक साहू, मदन मिश्रा ,राजन तिवारी एडवोकेट, संदीप सोनकर, शिव मिश्रा रेयाज़ अहमद राज़, शाहनवाज़ खान, शिबली सिद्दीकी, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

Facebook Comments