कांग्रेसी नेताओं पर हो रहे पुलिसिया कार्यवाई के खिलाफ प्रदेश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल,
पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की गिरफ्तारी और उसके बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी से प्रदेश भर में कार्यकर्ता हुए आक्रोशित
इसी क्रम में आज जौनपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली के माध्यम से शहर भ्रमण कर पश्चात प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया,


पुतला दहन और बाईक रैली के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की,


कार्यक्रम के पश्चात मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैए के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज रही है जो बेहद अफसोसजनक है, उन्होंने कहा की सरकार अपने अंहकार में अंधी हो चुकी है एक तरफ देश कोरोना जैसी महामारी का दंश झेल रहा है दूसरी तरफ पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार डीजल पेट्रोल की कीमतों में जनता को राहत देने के लिए तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अपने वा‌एदे को भूल कर अहंकार में डूब चुकी है जो इस देश के लिए घातक है,
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का जिस तरह से प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है वो निंदनीय है हम कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के दमन के आगे न झुके हैं न झुकेंगे सरकार के अहंकार के खिलाफ और जनहित के मुद्दों पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे,
इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, विशाल सिंह हूकुम, मुफ्ती हाशिम मेंहदी, रियाज़ अहमद, मो0 आरिफ, शिखर द्विवेदी, जय मंगल यादव, कैलेंडर बिन्द, शाहनवाज़ खान, प्रमोद यादव, लाल प्रताप सिंह बन्टी, ज़ुल्फी खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,

वामिक अंसारी

Facebook Comments