गरीबों की सेवा देश की सच्ची सेवा हमें इनकी मदद करनी चाहिए– सुनील कुमार सिंह

गरीब, विधवा ,विकलांग, व प्रवासी मजदूरों को राशन व स्वच्छता सामग्री किट का वितरण———————-

प्रतापगढ़ बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक ब्लॉक के डेढ़ दर्जन ग्राम सभा के करीब 100 परिवारों को बाटा राशन किट मार्क्स सेनीटाइजर स्वच्छता सामग्री—————-

गरीबों के खिले चेहरे कहां एक महीने के लिए हमको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा गरीबों ने सुनील कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया

क्षेत्र के लोगों ने इस पुनीत कार्य की बहुत सराहना किया लोगों ने कहा क्षेत्र में पहली बार इस तरह से कोई सराहनीय कार्य कर रहा है

रानी सूर्य किशोरी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज उड़ैयाडीह के प्रबंधक व कई बार से प्रधान व बेलखरनाथ प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने आज विद्यालय प्रांगण में निराश्रित गरीब, विकलांग, विधवा व प्रवासी श्रमिकों को बेलखरनाथ ब्लॉक के डेढ़ दर्जन ग्राम सभाओं के अत्यंत गरीब 100 परिवारों को मुफ्त में राशन किट स्वच्छता सामग्री वितरण किया उन्होंने बताया कोरोनावायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन से मजदूर व गरीब वर्ग के सामने भूखमरी वह रोजी रोटी का संकट आ गया है प्रशासन द्वारा लोगों की मदद की जा रही है हमने भी थोड़ा कुछ करने का प्रयास किया है यह बड़ा ही पुनीत कार्य है
इस अवसर पर ठाकुर श्याम सुंदर सिंह इंटर कॉलेज गजरिया के प्रबंधक जय प्रकाश सिंह उर्फ साधु सिंह ने बताया इस समय गरीबों के सामने बहुत बड़ा संकट है परिवार बड़ा होने के कारण आर्थिक कमाई बंद है ऐसे समय में यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है हम सबको आगे आकर इसी तरह से सब की मदद करनी चाहिए
इसी क्रम में तरुण चेतना के सदस्य मेहताब खान ने बताया हम लोगों ने जिले में करीब 600 गरीब परिवारों को राशन किट स्वच्छता सामग्री नैपकिन महिलाओं को देने के लिए कार्यरत हूं इस मौके पर क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति प्रधान आशापुर लालजी पांडे प्रधान शेखपुर अठगवा आलोक कुमार सिंह सौरभ सिंह अमित सिंह चंद्र प्रकाश यादव गीता देवी संतोष चतुर्वेदी हकीम अंसारी आदि कई लोग मौजूद थे

Facebook Comments