स्थापना दिवस पर विद्यार्थीपरिषद ने किया पर्यावरण का संदेश
विकाश खण्ड दोहरीघाट के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थीपरिषद के दोहरीघाट नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थीपरिषद की 72 वी स्थापना दिवस को वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण का सकारात्मक संदेश देते हुए मनाया,
अखिल भारतीय विद्यार्थीपरिषद की दोहरीघाट नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा 3 -3 लोगो की टोली बनाकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, हॉस्पिटल, मंदिर,तथा सामाजिक स्थलों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण की तरफ एक सकारात्मक संदेश देते हुए,कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया, दोहरीघाट नगर इकाई में परिषद के कार्यकर्ताओं ने सादगी के साथ नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा चयनित स्थानों पर भव्य तरीके से किया वृक्षारोपण‌‌।
पहली टोली दोहरीघाट पशु अस्पताल में लिप्टस का वृक्षारोपण किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ता सचिन जी, संस्कार जी, सहवाग जी एवं चिकित्सालय के कर्मचारी गण मौजूद रहें ।
दूसरी टोली दोहरीघाट पूर्वांचल रामलगन इण्टर कॉलेज में अशोक का वृक्षारोपण किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ता नकुल जी, हिमांशु जी, खालिद जी एवं विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहें ।
तीसरी टोली दोहरीघाट मातेश्वरी महाधाम में बरगद का वृक्षारोपण किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ता करन जी, प्रवीन जी, राकेश जी, संदीप जी एवं मातेश्वरी महाधाम के सदस्य गण मौजूद रहें ।
चौथी टोली दोहरीघाट में लिप्टस का वृक्षारोपण किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ता गोलू जी, ओम जी, रोहित जी मौजूद रहें ।
पाचवी टोली दोहरीघाट बाबा मेलराम में मेवाड़ का वृक्षारोपण किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ता अभिषेक जी, रविंद्र जी, गदर जी मौजूद रहें एवं पुजारी गण मौजूद रहें,
छठवीं टोली के अंतर्गत नीतीश जी,धर्मेन्द्र जी के नेतृत्व में श्री शक्ति हाई स्कूल में पौधारोपण किया गया,तथा साथ आदर्श कोचिंग सेंटर रसूलपुर,कृष्णा कोचिंग सेंटर रसूलपुर में वृक्षारोपण किया गया ।।

Facebook Comments