प्रतापगढ़-कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी पहुचे शहीद सब-इंस्पेक्टर अनूप सिंह के घर बेलखरी ,

शहीद अनूप सिंह को श्रधांजलि देते हुए परिजनों को दी सांत्वना,

कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने परिजनों को हरसंभव मदत का दिया आश्वासन,

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान—विकास दुबे की एक ही सजा थी सजा-ए- मौत जो उसे मिली—तिवारी

उससे नाम ले लिए जाते जिसने उसको विकास दुबे बनाया तो खाकी और सफेदपोश के चेहरे से उतर जाता नकाब—तिवारी

कोई अपराधी जान ले उसे जीने का कोई अधिकार नही—तिवारी

घटना के दिन से लेकर फरारी तक कौन-कौन मदत किया सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा उसकी जाँच होनी चाहिए—तिवारी

विकास दुबे ने दो- तीन एमएलए का नाम लिया उनके खिलाफ भी कार्यवाई होनी चाहिए—तिवारी

घटना,छिपा,समर्पण,अंत सब कुछ भाजपा शासित राज्य में हुआ—तिवारी

परिजनों को दो करोड़ रुपये की सहायता राशि और शहीद के दो परिजनों को सरकारी नौकरी दे सरकार—तिवारी

Facebook Comments