ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया काम के नाम पर खाते से पैसा निकलने का लगाया आरोप जिसमे लोगो का कहना है कि स्कूल कि चार दीवारी दिखा दी गईं है और अभी तक भी वो चार दीवारी कि नही गईं है और खाते से पैसा निकल लिया गया है और भी इंटर लोकिंग के नाम से भी काफ़ी पैसा निकलने का आरोप है और ग्राम मे आज भी गंदगी के अम्बर लगा हुआ है और रास्ते मे पानी भरा हुआ है जिसमे आज भी लोगो को निकलना भारी पड़ रहा है जिसमे प्रधानपति का कहना है कि ग्रामीण लोग कार्य सूची निकल कर के घूम रहे हैं और इस काम की मेने खुद मांग की है और जो पैसा मेरे खाते मे आया है उस पैसे से ग्राम मे काम कराया गया है जैसे ही कार्य सारणी आएगी तुरंत काम करा दिया जाएगा जिसमें गांव वालों का आरोप है कि कोई भी पांच साल की योजना में ग्राम के अंदर कोई भी कार्य नही किया गया है
पत्रकार वसीम सैफी
Facebook Comments