प्रयागराज/उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व शहर दच्छिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नैनी में राखी का त्योहार मनाया,नंदी ने कहा कि हिन्‍दू श्रावण मास (जुलाई-अगस्‍त) के पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह त्‍यौहार भाई का बहन के प्रति प्‍यार का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है और उनकी दीर्घायु व प्रसन्‍नता के लिए प्रार्थना करती हैं ताकि विपत्ति के दौरान वे अपनी बहन की रक्षा कर सकें।
नन्दी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के मानकों जैसे सेनेटाइजर का प्रयोग, सोशल डिसटेंसिंग, मास्क लगना को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।

संवाददाता मोहम्मद साबिर

Facebook Comments