पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट के बाद से ही देश में एक बहस सी छिड़ गई है. धोनी फैंस लगातार उनके लिए एक फेयरवेल मैच या सीरीज कराने की मांग कर रहे हैं. अब इस मांग में पूर्व इंडिया ऑलराउंडर इरफान पठान भी शामिल हो गए हैं. हालांकि पठान ने इस मांग को एक ट्विस्ट दे दिया है. पठान ने एक चैरिटी कम फेयरवेल गेम कराने का आइडिया दिया है. पठान का कहना है कि इस मैच में रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटर्स के खिलाफ विराट कोहली की अगुवाई वाली मौजूदा टीम इंडिया खेले.

पठान ने इसी साल क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया था. बड़ौदा के पठान टीम इंडिया के उन सितारों में शामिल हैं जिन्हें फेयरवेल मैच नहीं मिला. पठान ने तो रिटायर प्लेयर्स की टीम भी बना ली है. उनकी इस टीम में गौतम गंभीर, विरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफान पठान और अजित आगरकर जैसे नाम शामिल हैं.

पठान ने इस बारे में ट्वीट किया,

“कई लोग उन रिटायर प्लेयर्स के बारे में फेयरवेल मैच कराने की बात कर रहे हैं जिन्हें खेल से कायदे की विदाई नहीं मिली. रिटायर प्लेयर्स और मौजूदा इंडियन टीम के बीच एक चैरिटी कम फेयरवेल मैच कैसा रहेगा?”

#नहीं मिलती इज्जत
फेयरवेल मैच को लेकर सारी बातें बीते 15 अगस्त से शुरू हुईं. इसी दिन धोनी और रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. धोनी आखिरी बार भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेले थे जबकि रैना जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में.

इस मामले पर पूर्व-भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का साफ कहना है कि BCCI इस मामले में अनप्रोफेशनल है. उन्होंने हरभजन सिंह, सहवाग, ज़हीर खान जैसे दिग्गजों के करियर के आखिरी वक्त में उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया. युवराज ने उम्मीद जताई थी कि बोर्ड भविष्य में ऐसे मैच विनर्स की इज्जत करेगा. बीती जुलाई में युवराज ने इस मसले पर कहा था,

किसी को फेयरवेल देने का फैसला मैं नहीं ले सकता. यह BCCI का काम है. लेकिन भविष्य में, अगर कोई ऐसा बंदा जो लंबे वक्त तक भारत के लिए खेला हो और कठिन वक्त से गुजरा हो, आपको निश्चित तौर पर उसका सम्मान करना चाहिए. उन्हें इज्जत मिलनी चाहिए, गौतम गंभीर जैसा व्यक्ति, जिसने हमारे लिए दो वर्ल्ड कप जीते, सहवाग जो टेस्ट में सुनील गावस्कर के बाद हमारे सबसे बड़े मैच विनर रहे, ज़हीर, जिनके नाम 350 विकेट्स हैं, लक्ष्मण और वो तमाम लोग.’

19 साल लंबे करियर के बाद युवराज ने बीते बरस इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्हें कोई फेयरवेल गेम नहीं मिला और युवराज को इस बात का मलाल है. युवराज को लगता है कि BCCI ने उनके करियर के अंत में उन्हें अनप्रोफेशनल तरीके से हैंडल किया. अब देखने वाली बात होगी कि इरफान के इस सुझाव को BCCI कैसे हैंडल करेगा

Facebook Comments