आबिश क्रिकेट कप भैसोना का आज हुआ उदघाटन
उदघाटन मैच विष्णुपुर ने जीता
प्रतापगढ़/रानीगंज। नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2021 से शुरू हुआ आबिश क्रिकेट कप का उदघाटन सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साबिर अली ने किया उदघाटन मैच विष्णुपुर ने जीता
मुख्यतिथि के रूप में शामिल होकर साबिर ने फीता काट के मैच का उदघाटन किया व सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये
उदघाटन मैच तौकलपुर व विष्णुपुर के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए तौकलपुर 80 रन बनाई जवाब में विष्णुपुर की टीम 81 रन बना के मैच अपने नाम कर लिया।
इस मौके पर, मुख्यातिथि साबिर अली, सोनू प्रधान, जावेद अहमद पूर्व प्रधान, सलमान Aimim नेता, मैफुज, सलमान,अफसर, हसीब,अनवार, इकराम,वाजहुल, आदि ,
Facebook Comments