प्रतापगढ़। कानपुर जाने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है। कोरोना काल में बंद हुई प्रतापगढ़ कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस अब स्पेशल बनकर फिर से पटरी पर दौड़ेगी। जिससे लोगो का सफर आसान हो जायेगी। विशेष कर कारोबारियों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है। जिले के तमाम कारोबारी कानपुर से जुड़े हैं। शनिवार को वयापार के सिलसिले में उनका इसी ट्रेन से कानपुर आना जाना होता है। बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थी। उनको सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो रेलवे ने अब इस समस्या का निदान कर दिया है। कानपुर इंटर सिटी अब नये नाम से चलेगी। जानकारी के अनुसार रेलवे कानपुर सेन्ट्रल-प्रतापगढ के बीच स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04124/04123 (पुरानी इंटरसिटी) का संचालन 1 फरवरी से शुरू करने जा रहा है। जो अग्रिम सूचना तक जारी रहेगा। सूत्रों के अनुसार ट्रेन प्रतिदिन कानपुर सेन्ट्रल से सांय 05.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.00 बजे प्रतापगढ़ पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सेन्ट्रल स्पेशल रेलगाड़ी 2 फरवरी से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन प्रतापगढ़ से सुबह 04.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 09.40 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुँचेगी।मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी उन्नाव, लखनऊ, निगोहाँ, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, फुरसतगंज, जैस, कासिमपुर, गौरीगंज, अमेठी, अंतू तथा चिलबिला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी है।

Facebook Comments