लालू यादव रिम्स से एम्स के लिए हुए रेफर, 8 सदस्य मेडिकल टीम भी साथ में दिल्ली के लिए हुए रवाना, पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और दोनों पुत्र तेजस्वी, तेजप्रताप और बेटी मीसा भी साथ।
दिल्ली। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई है। रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लालू यादव की तबियत खराब होने का जानकारी मिलते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उन्हें देखने के लिए रिम्स पहुंच गए थे। वहीं रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप भी लालू प्रसाद के वार्ड में पहुंच गए थे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
इधर लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की खबर मीडिया के माध्यम से मिलने के बाद कई आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के समर्थकों की भीड़ भी रिम्स के बाहर लगनी शुरू हो गयी है।लालू यादव रिम्स से एम्स के लिए हुए रेफर, 8 सदस्य मेडिकल टीम भी साथ में दिल्ली के लिए हुए रवाना, पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और दोनों पुत्र तेजस्वी, तेजप्रताप और बेटी मीसा भी साथ।