नवजात शिशु की मौत के बाद स्टाफ नर्स ने वसूले बारह सौ रुपए/
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम का मामला/
प्रतापगढ़ गुरुवार की दोपहर कंधई थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव निवासी उषा देवी 26 वर्ष पत्नी राम अवतार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ प्रसव कराने आई थी।गरीब महिला के नवजात शिशु की मौत के बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने नवजात की मौत के बाद तीमारदारों से 12 सो रुपए वसूल लिया प्रसव पीड़िता के परिजनों के गिड़गिड़ाने के बाद भी स्टाफ नर्स को जरा भी रहम नहीं आया जबकि प्रसव पीड़िता बेहद गरीब थी अपनी बहन के साथ गुरुवार को वह लेबर पेन होने पर एंबुलेंस से

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ प्रसव कराने के लिए आई थी दिन में प्रसव नहीं हो पाया रात में प्रसव के बाद नवजात शिशु की स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई नवजात शिशु की मौत के बाद स्टाफ नर्स ने तीमारदारों से कहा कि तुम्हारा बच्चा मरे या जिए उससे हमें कोई मतलब नहीं है यह अक्सर होता रहता है हमें सिर्फ ₹1000 चाहिए शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़िता के तीमारदार बाहर निकल कर लोगों से मदद की गुहार लगाई ग्रामीणों ने नवजात शिशु के दाह संस्कार के लिए कफन के पैसे और वाहन का व्यवस्था करते हुए उसे बेलखरनाथ धाम सई नदी के किनारे दाह संस्कार के लिए भिजवाया लेकिन स्टाफ नर्स की मानवता और इंसानियत उस दौरान मर गई जब वह तीमारदारों से 12 सो रुपए की मांग कर दी इस मामले को लेकर परिजनों ने सीएससी अधीक्षक से शिकायत की लेकिन स्टाफ नर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई इस मामले को लेकर परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ से फोन पर शिकायत की जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लिखित तहरीर मिलने पर स्टाफ नर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया जाएगा।

Facebook Comments