यूपी में शिक्षा मित्रों को एक साथ दो महीने का मिलेगा बकाया मानदेय।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को एक साथ दो महीने का मानदेय मिलेगा. सरकार ने शिक्षा मित्रों के बकाया राशि की भुगतान के लिए 280 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों के लिए सरकार एक खुशखबरी लेकर आयी है. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को एक साथ दो महीने का मानदेय मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 280 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के बेसिक शिक्षा स्कूलों में काम कर रहे करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को 20-20 हजार रुपये मिलेंगे.
प्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र
पूरे राज्य में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा स्कूलों में अध्यापन का काम कर रहे हैं. इन्हें प्रति महीने 10 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिये जा रहे हैं।. बजट समय से जारी नहीं हो पाने की वजह से नवंबर और दिसंबर में शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं दिया जा सका था. ये धनराशि जारी करने से अब इन्हें एक साथ 20 हजार रुपये मिलेंगे