04 जुआरी गिरफ्तार, ताश के 52 पत्ते, 2,620/- रुपये बरामद कल दिनांक 29.01.2021 को जनपद के थाना नवाबगंज के उ0नि0 दीन दयाल यादव मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के सीएचसी कालाकांकर के पीछे से 04 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व कुल 2,620/- रुपये नगद बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 09/21 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. अफाक खां पुत्र गफ्फार खां नि0 परियावां थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
  2. कलीम पुत्र रशीद खां नि0 मुरस्सापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
  3. अजय सरोज पुत्र सुखई नि0 मुरस्सापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
  4. सहजाद पुत्र शरीफ नि0 परियावां थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़

पुलिस टीम- उ0नि0 दीन दयाल यादव मय हमराह थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 वंशीधर राय मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र लालगंज के छेमर सरैया मोड़ से एक अभियुक्त राजकुमार सरोज पुत्र राम शंकर सरोज नि0 घासी का पुरवा, छेमर सरैया थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र लालगंज के भीमपुर तिराहा मोड़ से एक अभियुक्त राहुल कोरी पुत्र छेदीलाल कोरी नि0 देवापुर, अर्जुनपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

08 अदद देशी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार- *जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 दिनेश सिंह मय हमराह* द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के एटीएल ग्राउण्ड के पास से दो अभियुक्तों 01. संदीप सिंह पुत्र मनकेश सिंह 02. सागर सिंह पुत्र प्रवेश सिंह नि0गण विक्रमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को 04-04 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सागर सिंह उपरोक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 360/20 धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में वांछित अभियुक्त है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 92/21 व 93/21 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः-

जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के बंधवा बाजार से मु0अ0सं0- 17/21 धारा 323, 504, 506, 307, 427, 452 भादवि से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्त 01. दिवाकर पुत्र फूलचन्द्र 02. फूलचन्द्र पुत्र फेरई नि0गण बंधवा बाजार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

Facebook Comments