एसटीएफके खुलेसे के बाद पंजाब के रोपड़ में रह कर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार अंसारी के शूटर बेटे अब्बास अंसारी पर प्रतिबंधित बोर के चार विदेशी असलहे रखने का एसटीएफ ने खुलासा किया है। इस मामले में यूपी के गाजीपुर और लखनऊ में जांच जारी है। साथ ही पंजाब के रोपड़ में अब्बास की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ दबिश दे सकती है। अब्बास अंसारी के खिलाफ 2019 में एक शस्त्र लाइसेंस पर आठ असलहे लेने का मामला दर्ज किया गया था। एसटीएफ इसी मामले में जांच कर रही है। जांच के दौरान
हाल ही में एसटीएफ ने खुलासा किया है कि अब्बास ने इसी लाइसेंस पर प्रतिबंधित बोर के चार विदेशी असलहे भी लिए थे। इस मामले में एसटीएफ गाजीपुर, लखनऊ में मूलहे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से हस्तक्षेप कर रही है पुलिस सूत्रों के अनुसार इस समय पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी का परिवार भी रोपड़ में ही रह रहा है।
अब्बास भी रोपड़ में ही परिवार के साथ गुपचुप तरीके से रह कर लखनऊ और देश के अन्य राज्यों में फैले पिता के प्रॉपर्टी के कारोबार की देखरेख कर रहै है। एसटीएफ के एक और बड़े खुलेसे से अब्बास की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूरे सबूत बढ़ाने के साथ ही एसटीएफ अब अब्बास पर शिकंजा कसने के लिए पंजाब के रोपड़ में दबिश दे सकती है।
मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास निशाने गन शूटिंग का आंतरिक खिलाड़ी है। वह कई राष्ट्रीय और आंतरिक स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है। साथ ही दुनिया के 10 प्रमुख शूटरों में अब्बास की गिनती की जाती है। 2013 में 55 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता की स्किट स्पर्धा के जूनियर वर्ग में अब्बास ने गोल्ड मेडल जीता था। अब्बास ने इस प्रतियोगिता में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था। सीनियर वर्ग में भी सिल्वर मेडल जीता था। अब्बास चार बार जूनियर नेशनल शूटिंग चैंपियन रह चुके हैं।