यहां कंडेला गांव में किसानों की महापंचायत में मंच टूटने से हादसा हो गया। मंच पर किसान नेता राकेश टिकैत समेत काफी लोग मौजूद थे। ये सभी नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं को चोटें आई हैं।

इधर हादसे से पहले राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम खाप पंचायतों को मानने वाले हैं। न आफिस बदलेंगे, न मंच बदलेंगे। राजा डरता है तो किले बंदी करता है। सरकार की हिम्मत नहीं जो कीलों से हमें रोक सके। आपको दिल्ली जाने की जरुरत नहीं, अपना गुस्सा हमें दे दें। आगे उन्होंने कहा कि

सरकार की किलेबंदी अभी तो एक नमूना है। आने वाले दिनों में इसी तरह से गरीब की रोटी पर किलेबंदी होगी। रोटी तिजोरी में बंद न हो, इसके लिए ही यह आंदोलन शुरू किया गया है।

Facebook Comments