लिम्बरा कप सवैया का फाइनल मैच सुल्तानपुर ने जीता

https://youtu.be/Bt4PH66toaw

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज नगर पंचायत के वर्ड अमहटा सवैया में स्व.सत्यनारायण क्रिकेट का आयोजन हुआ था जिसका उदघाटन 18 जनवरी को हुआ था जिसमे कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल सुल्तानपुर ने अपने नाम किया।

समापनकर्ता मेहन, पूर्णांशु श्यामू ओझा (पूर्व गौरा प्रमुख) व मोहम्मद शमीम (पूर्व प्रमुख शिवगढ़) ने विजेता टीम को लिम्बरा कप की ट्रॉफी दिए। पूर्व प्रमुख श्यामू ओझा ने कहा खेल को खेल की भावना से खेले क्रिकेट के खेल में सब से ज्यादा एकता देखने को मिलता है सभी खिलाड़ियों दर्शकों कमेटी का शुक्रिया अदा किये

विजेता टीम को 30 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार का चेक दिया गया।


आज शनिवार दोपहर 12 बजे टॉस उछाला गया टॉस सुल्तानपुर के कप्तान शोएब ने जीता पहले बैटिंग करने का निर्माण लिया बल्लेबाजी करने उतरी सुल्तानपुर की टीम 16 ओवरों में मुकुल 42, शोएब 20 आदि की मदद से भैसौना कि टीम को 127 रानो का लक्ष्य दिया जीतने के लिए।


जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भैसौना कि टीम 107 रन पर अपने सभी विकेट खो दिए आल आउट हो गई। भैसोना कि तरफ़ से कपिल 43 रन बनाये।
सुल्तानपुर के बल्लेबाज मुकुल मैन ऑफ द मैच रहे। इन्होंने बैटिंग करते हुए 42 रन बनाए व बोलिंग करते हुए 3 ओवर में 20 रन दे कर 2 विकेट लिए।

खिलाड़ियों ने अपने अलग – अलग अन्दाज में दर्शकों का दिल जीता भैसोना टीम में खेल रहे सूर्यावा के उमर अपने बैटिंग व बॉलिंग से किया सुल्तानपुर टीम में खेल रहे छोटेकद के खिलाड़ी शेरा ने अपने जादुई गेंद बाजी से दर्शकों का दिल जीता

मैन ऑफ द सीरीज़ सुल्तानपुर के कप्तान शोएब को दिया गया ।

टूर्नामेंट के मुख्यरुप से कॉमेंटेटर रहे।जियाउल खान, माजिद खान,कलीम अहमद, स्कोरर रहे इकराम कुरैशी, अम्पायर खुर्शीद आलम,सलमान अहमद,शीबू, खालिद, गुफरान,इस्तियाक व मैंच का लाइव दिखा रहे चैनल, रूबरू इंडिया, पीबीएच क्रिकेट लाइव,को भी आयोजन कमेटी ने मेहमान श्यामू ओझा के हाथों सम्मानित किया।

इस मौके पर। सपा के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साबिर अली,सपा के विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर, बब्बू प्रधान वर्तमान सभासद, वहीद अहमद,सलमान नेता,खालिद, फ़िरोज प्रधान पुत्र संडौरा,

Facebook Comments