प्रतापगढ़। खुलेआम चौराहे पर नशे टल्ली सिपाही दे रहा गाली दिखा रहा करतब नही रह वर्दी का सम्मान बीती रात में भी एक वीडियो हुआ था वायरल कोहड़ौर थाने का जिसमे सिपाहियों ने घर की महिलाओं को नशे की हालात में छेडखानी की थी ग्रामीणों ने पिटाई कर के भेजा था अस्पताल दिन में शहर में सिपाहा नशे में टल्ली होकर दिखा रहा करतब उड़ा रहा वर्दी का मजाक आखिर ऐसे लोगो पर विभाग कब करेगा कार्यवाही
प्रतापगढ़। चियर्स लीडर बने सिपाही, खुलेआम चौराहों पर गलीबाजी कर रहे है नशे में टल्ली सिपाही। मुख्यमंत्री की एंटी चियर्स टीम का मखौल उड़ा रहे सिपाही, एंटी चियर्स टीम है लापता। पुलिस लाइन से सटे चौराहे पर करतब दिखा रहा है नशे में टल्ली सिपाही, दे रहा है लोगो को गाली। कोहड़ौर के मदाफरपुर में शराबी द्वारा घर मे घुस कर छेड़खानी के बाद गाली देते सिपाही का वीडियो हुआ वायरल। शहर के राजापाल चौराहे का बताया जा रहा है वीडियो।