अंकित यादव की रिपोर्ट
अयोध्य।विगत बुधवार देर शाम घात लगाकर बैठे दबंगों ने बीकापुर के पातूपुर ग्राम में स्थित श्री सौरभ कुंज आश्रम में घुसकर प्रबंधक दंपत्ति पर जानलेवा हमला कर दिया, सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी जान बचाई एवं 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया, सक्रियता दिखाते हुए तेजी से बीकापुर पुलिस घटनास्थल की ओर बढ़ चली लेकिन गेट के बाहर खड़े अपने मुखबिरों द्वारा पुलिस आने की सूचना पाकर दबंग धमकी देते हुए उल्टे पांव भाग खड़े हुए। पुलिस प्रशासन द्वारा दबंगों पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।
बताते चलें कि उक्त आश्रम के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान पूरे जिले में भारी मात्रा में खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया था। यहां दैनिक रूप से योग, यज्ञ, आरती इत्यादि धार्मिक कार्यक्रम होते हैं एवं प्राकृतिक वाटिका में रसायन मुक्त साग सब्जियां उगा कर भंडारे के माध्यम से खाद्य पदार्थों का वितरण किया जाता है। साथ ही सौरभ कुंज के माध्यम से ग्रामीण वासियों को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।आश्रम का संचालन स्वयं सेवी संस्था स्टे नेचुरल फाउंडेशन के तत्वाधान में हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक संस्था प्रमुख सूर्या सिंह द्वारा चलाए जा रहे “मांस मदिरा मुक्त अयोध्या यज्ञ आरती युक्त अयोध्या” अभियान से नाराज दबंग, संचालकों की हत्या कर जमीन हथियाने के प्रयास में थे।बताते चलें कि इस अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
सूर्या सिंह ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए, शासन प्रशासन से अपने माता-पिता की सुरक्षा की मांग की है एवं अपने समर्थकों को आश्वासन दिया है कि आसुरी शक्तियों के आगे बिना झुके राम नगरी अयोध्या अभियान को अब और तेज किया जाएगा।घटना के बाद साधु संतों एवं पूरे क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है।