सहारनपुर, वैश्विक महामारी के कारण बन्द चल रहे स्कूल के द्वार सरकार की दिशा निर्देश के बाद फिर से खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए तालीमी ने 13 फरवरी 2021 को बैठक कर फैसला लिया कि 23 फरवरी 2021 को दारुल उलूम के द्वार छात्रों के लिए 11 माह बाद फिर से खुलेंगे, और पहले की तरह फिर से शिछा दी जाएगी।
यह जानकारी दारूल उलूम देवबंद के प्रिंसिपल/ मोहतमिम मुफ्ती अबुल क़ासिम नोमानी ने दी, और छात्रों को यह निर्देश दिया कि उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को उनके घर वालों से लिखित अनुमति के बाद ही संस्था में प्रवेश दिया जाएगा।, और कोविड 19 के तहत सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का पालन करें, छात्र मास्क लगा कर ही सफर करें।
उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद अपने छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है इसलिए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार तमाम जरूरी और एहतियाती कदम उठाने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार संस्था में मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखते हुए शिक्षा देने का फैसला किया गया है।