उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव आरक्षण के हिसाब से ग्राम पंचायतों का आवंटन 15 मार्च तक

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख और प्रधान पदों के आरक्षित पदों की संख्या जारी कर दी गई है. इसी के आधार पर अब 15 मार्च तक सभी डीएम ग्राम पंचायतों का आवंटन करेंगे।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख और प्रधान पदों के आरक्षित पदों की संख्या जारी कर दी गई है. राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj) के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और निदेशक किंजल सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर प्रदेश के सभी 75 जिलो में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षणँ से जुडी सूची जारी कर दी. साथ ही ब्लाक प्रमुख के भी आरक्षित पदों की जानकारी देते हुए और जिलावार प्रधानों के पद के आरक्षण से जुड़ी सूची को भी जारी कर दिया है।

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य़ सचिव मनोज कुमार सिंह ने सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये आरक्षित पदों के आंकड़ो की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार यूपी के 75 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों में से 16 पद अनूसूचित जाति, 20 पद अन्य पिछडा वर्ग और 12 पद महिलाओं के साथ 27 पद अनारक्षित होंगे. SC-OBC समेत कुल 25 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे

Facebook Comments