देना बैंक और विजया बैंक अपने IFSC कोड में बदलाव करने जा रहे हैं, तो आपको तुरंत अपना नया IFSC कोड नोट करना चाहिए। अन्यथा आप 1 मार्च (1 मार्च 2021) के बाद पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
अगर आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा से खाता है तो आपके लिए बड़ी खबर है। बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले देना बैंक और विजया बैंक को BoB में मिला दिया था, जिसके बाद इन दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बन गए। 1 मार्च के बाद, बैंक अपने IFSC कोड में बदलाव करने जा रहा है, तो आपको तुरंत अपना नया IFSC कोड नोट करना चाहिए। अन्यथा आप 1 मार्च (1 मार्च 2021) के बाद पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
BOB ने ट्वीट कर जानकारी दी
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि प्रिय ग्राहकों, कृपया ध्यान दें कि ई-विजया और ई-देना आईएफएससी कोड 1 मार्च 2021 से बंद होने जा रहे हैं। ई-विजया और देना बैंक शाखाओं से नए IFSC कोड प्राप्त करें। बस चरणों का पालन करें और सुविधा का अनुभव करें।