वर्ष 2020 21 के बजट में डीजल की कीमतों पर कृषि सेस कर लगाने का असर अब बाजार में दिख रहा है। तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है . धीरे-धीरे आम आदमी का सब्र भी तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर जवाब दे रहा है

पेट्रोल और डीजल की कीमत मंगलवार (16 फरवरी) को देश भर में आठवीं बार बढ़ी है। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल की दर में 26-30 पैसे प्रत‍ि लीटर और डीजल की कीमतों में 33-38 पैसे लीटर का इजाफा किया है।

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 88.99 रुपये पहुंच गई हैं, जबकि डीजल की कीमत 79.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले आठ दिनों में पेट्रोल की कीमत में 2.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की दर में 2.91 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

Facebook Comments