उत्तर प्रदेश बलरामपुर थाना कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षक (दरोगा) एंटी रोमियो प्रभारी नीलोफर खान हुई महिलाओं और छात्रों से रुबरु

इस दौरान नीलोफर खान ने स्कूल जा रही छात्राओ व बाज़ारो में महिलाओं से मिलकर बात चीत की व उनको भरोसा दिलाया की पुलिस हर कदम पर आपके साथ है

मिशन शक्ति कार्यक्रम में पहुंची लेडी सिंघम नीलोफर खान ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों को माने चुनौती
वही उन्होंने आगे कहा कि जब से दुनिया ने नारी को सम्मान दिया है नारी ने अपनी शक्ति को पहचान लिया है अबला से बन गयी है सबला देखो नारी ने जग पर बड़ा एहसान किया है आगे उन्होंने कहा कि बेटियां विपरीत परिस्थितियों को चुनौती के रूप में स्वीकार करें

मिशन शक्ति कार्यक्रम में जिला महिला कल्याण अधिकारी व एंटी रोमियो प्रभारी व महिलाएं छात्राएं मौजूद रहीं

आपके लिए खबर लिखी है रुस्तम अली खान

Facebook Comments