मथुरा के विशाल सारस्वत ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2019 में टॉप किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार शाम पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। मेरिट में दूसरे स्थान पर नैनी, प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी और तीसरे स्थान पर इंदिरा नगर, लखनऊ की पूनम गौतम हैं। पीसीएस के 25 प्रकार के पदों/सेवाओं के लिए उपलब्ध 453 रिक्तियों के मुकाबले 434 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। पीसीएस के 19 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं।

लिखित परीक्षा का परिणाम 24 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया था. आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए 811 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, लेकिन इंटरव्यू की प्रक्रिया में 808 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें. इंटरव्यू 28 जनवरी से 4 फरवरी तक चला था. आयोग के अनुसार फाइनल नतीजों के कटऑफ नंबरों की सूची जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी

19 सीटें रह गई खाली

यूपीपीएससी की ओर से 25 अलग- अलग पदों के लिए रिक्त 453 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस भर्ती के फाइनल नतीजे में कुल 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 19 पद रिक्त रह गए

टॉप टेन में चार बेटियां भी शामिल

पीसीएस-2019 की टॉप टेन मेरिट में चार बेटियां भी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर रहीं पूनम गौतम के अलावा कांशीराम नगर की प्रियंका कुमारी को पांचवां स्थान, दक्षिण दिल्ली की नीलिमा यादव को आठवां एवं उत्तर पूर्व दिल्ली की विकल्प को दसवां स्थान मिला है। वहीं, मेरिट में मुजफ्फरनगर के कुनाल गौरव चौथे, रतनपुरा मऊ के अभिषेक कुमार सिंह छठवें, बदलापुर जौनपुर के कुंवर सचिन सिंह सातवें और विकास कॉलोनी पांडेयपुर वाराणसी के सिद्धार्थ पाठक नौवें स्थान पर

पीसीएस-2019 का इंटरव्यू पूरा, इसी माह रिजल्ट

पीसीएस-2019 का इंटरव्यू बृहस्पतिवार को पूरा हो गया। परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम इसी माह जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के तहत कुल 433 पदों पर भर्ती की जानी है। हालांकि इंटरव्यू 388 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया गया। बाकी 65 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है। इन पदों पर अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

Facebook Comments