“नारी शशक्तिकरण एवम समाज कल्याण विषय पर गोष्ठी का आयोजन”

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में मिशन शक्ति के तहत सेंट जेवियर्स स्कूल में हुआ घोष्ठी का आयोजन ज़िला महिला पुलिस व स्कूल के सयुंक्त तत्वावधान में विद्यालय के साभार में मिशन शक्ति के तहत महिला शशक्तिकरण एवं समाज कल्याण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल नीतिन शर्मा महिला समाज कल्याण अधिकारी रगिनी व एन्टी रोमियो स्कॉड की प्रभारी नीलोफर बानो के निर्देशन में सम्पन्न हुआ

जानकारी के अनुसार एंटी रोमियो अभियान की प्रभारी नीलोफर बानो ने मौजूद छात्राओ व महिला टीचर्स को महिला शशक्तिकरण तथा समाज मे महिलाओं के स्थान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार लड़कियों तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतू मिशन शक्ति अभियान चला रही है महिलाएं व लड़कियां शश्क्त हो तथा आत्मनिर्भर बने इसी उद्देश्य को लेकर मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इससे पूर्व भी नीलोफर बानो जिस भी जनपद में पोस्ट रही उन्होंने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को लेकर हमेशा रोकथाम की हर कोशिश की और सफल भी रही

मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी महिला हेल्पलाइन डायल हंड्रेड 112 तथा टॉल फ्री नम्बर 1090 के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव व राधिका मिश्रा समेत स्कूल के शिक्षक व छात्राएं मौजूद रहीं

Facebook Comments