प्रतापगढ़।संदिग्ध दशा में युवक को गोली लगने का मामला प्रयागराज ले जाते समय युवक की रास्ते मे हुई मौत । परिजनों में मचा कोहराम युवक ने खुद को गोली से था उड़ाया प्रेम -प्रसंग में आत्महत्या की गांव में चर्चा । पूर्व में 2018 व 2020 में बाइक चोरी के मामले में नगर कोतवाली से जा चुका था जेल ।मामला कंधई थाना के प्रेमधर पट्टी गांव की थी घटना

युवक ने खुद को मारी गोली,गंभीर हालत में जिला अस्प्ताल से प्रयागराज रेफर।कंधई कोतवाली के प्रेम धर पट्टी के युवक अमन पांडेय के सीने में लगी है गोली।मौके पर यसओ कन्हई और दिलीपपुर चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल मामले की जांच में जुटी।कंधई कोतवाली इलाके के प्रेम धर पट्टी का मामला

अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्प्ताल से प्रयागराज रेफर। कंधई कोतवाली के प्रेम धर पट्टी का मामला। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध युवक ने खुद को मारी गोली-सूत्र गंभीर हालत में जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर,कंधई कोतवाली के प्रेम धर पट्टी के युवक अमन पांडेय 20 वर्ष पुत्र अशोक पांडेय के सीने में लगी है गोली,मौके पर यशो कंधई और दिलीपपुर चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल मौजूद मामले की जांच में जुटी,कंधई कोतवाली इलाके के प्रेम धर पट्टी गांव का मामला।।

प्रतापगढ़ समाचार— युवक ने खुद को मारी गोली,

गंभीर हालत में जिला अस्प्ताल से प्रयागराज रेफर।

कंधई कोतवाली के प्रेम धर पट्टी के युवक अमन पांडेय के सीने में लगी है गोली।

मौके पर यसओ कन्हई और दिलीपपुर चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल मामले की जांच में जुटी।

कंधई कोतवाली इलाके के प्रेम धर पट्टी का मामला

Facebook Comments