इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अदील हमज़ा इन दिनों अक्सर चर्चा में रहते हैं
प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अदील हमज़ा ने कल देर रात एक फ़ेसबुक पोस्ट किया है जिसकी चर्चा बड़ी ज़ोरो पर शुरू हो गयी है फ़ेसबुक पोस्ट में उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमे दो व्यक्ति एक साथ एक प्लेट में खाना खा रहे हैं इसी बात को कोट करते हुए अदील ने पोस्ट लिखी है फ़ोटो में अदील हमज़ा खुद हैं दूसरे साथी का नाम अदील ने मनीष शुक्ला बताया है
फ़ोटो फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के एक गृह प्रवेश कार्यक्रम की बताई गई है
अदील हमज़ा हमेशा सड़क पर आदोलन करते संघर्ष करते पाए जाते हैं विश्विद्यालय में छात्रों के हित के कई बार जेल भी जा चुके हैं अदील हमज़ा ज़्यादातर सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रमो में भी शरीक रहते हैं
अदील हमज़ा प्रयागराज की फाफामऊ सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट के लिए दावेदारी भी कर चुके हैं उनकी इस दावेदारी से फाफामऊ में मज़बूत पकड़ रखने वाले नेताओं को भी अपना टिकट कटने या न मिलने का डर सताने लगा है छात्र राजनीति में होने की वजह से युवाओं में बहुत मजबूत पकड़ रखते हैं अदील हमज़ा प्रयागराज या छात्र नेताओं में अखिलेश यादव के बेहद करीबी नेताओ में से एक हैं अदील हमज़ा