प्रतापगढ़ में पुलिस राज या पुलिस का ही गुंडाराज..!!
11 वर्षीय मासूम के हत्या से आक्रोशित ग्रामवासियों ने सड़क पर शव रख जाम लगाने की कोशिश तो शव लेकर पोस्टमार्टम को जा रही पुलिस की ग्रामवासियों की झड़प पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए महिलाओं व ग्रामवासियों को हटाया वही पुलिस पर पथराव करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज!
बिना महिला पुलिस के महिलाओं को रोड से जबरदस्ती पुरुष पुलिस वालों ने हटाया महिलाओं ने पुलिस पर पिटाई का भी लगाया आरोप
https://youtu.be/lm82OMGgTeA
तीन दिन पूर्व 17/02/21 से गायब मासूम दीपक का आज सुबह कॉलोनी की ही नाले में मिला शव,जिसके चलते स्थानीय लोगो मे भारी गुस्सा था
परिजनों का आरोप है कि दीपक के गायब होने के बाद से थाने के चक्कर काट रहे थे पुलिस मामले को गंभीरता से नही लिया अगर गम्भीरता से लेती तो आज मासूम की बच सकती थी जान
आज सुबह 8:30 बजे जब पुलिस दीपक के शव को जबरजस्ती ले जाने का प्रयास की तभी आक्रोशित लोगों ने इसका विरोध किया जिससे पुलिस व स्थानीय लोगो में तीखी झड़प हुई जिसके उपद्रवियों द्वारा जब पुलिस को गाड़ियों पर हमला किया तो उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया
पुलिस प्रशासन समय रहते घटना को गंभीरता से लेती नही और जब पीड़ित विरोध करे तो अपनी नाकामी छिपाने के लिए आम जनमानस पर करती है लाठीचार्ज इस बात की रही ज़ोरो पर चर्चा
प्रतापगढ़ की पुलिस की पुलिसिंग पर हमेशा बड़ा सवाल उठता रहा है लगातार हो रही गोलीबारी हत्या लूट से पूरे जनपद में दहशत का माहौल है ताज़ा उदारहण आज फिर देखने को मिला मासूम का शव काशीराम कॉलोनी के नाले में मिला जिससे साफ हो गया की पुलिस ने किशोर को ढूँढने का प्रयास बिल्कुल नही किया अगर करते तो वह आज जिंदा होता