आदर्श विधानसभा के विधायक डॉ आर के वर्मा की दबंगई का मामला आया सामने

टोल प्लाजा पर कर्मचारियों को गनर व समर्थकों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

जनपद प्रतापगढ़ में सत्ता के नशे में चूर हुए है विधायक

विधायक के गुर्गों ने टोल का बैरिकेटिंग भी जबर्दस्ती तोड़ा

कुछ मठाधीश कर रहे मामले में लीपापोती सोशल मीडिया पर आदर्श विधायक डॉ आर के वर्मा और उनके गुर्गों की गतिविधियों का वीडियो हुआ वायरल आखिर सूबे की सरकार के विधायक ही करेंगें ऐसा व्यवहार तो कौन और कैसे करेगा योगी सरकार के सपने को साकार?सत्ता के नशे में भूल गए आदर्श विधायक मर्यादा मऊआइमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामफल इनारी स्थित टोल प्लाजा का है मामला

प्रतापगढ़। आप को बता दे कि विधायक जी की गाड़ी रोकना टोल कर्मचारियों को पडा भारी कर्मचारियों के द्वारा रोकने पर खफा हुए हिन्दुस्तान के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज के विधायक जी ने अपने गुर्गों से टोल के कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा के की पिटाई सभी cctv में कैद वीडियो हुआ वायरल

अपना दल विधायक आर के वर्मा की दंबगई,

टोल कर्मियों को गनर से दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया

विधायक के गुर्गों ने टोल का बैरिकेटिंग भी जबरन तोड़ा,हाइवे टोल पर विधायक की गाड़ी रोकने पर टोल कर्मी से ख़फ़ा हुए विधायक,प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाते समय रास्ते के टोल पर गुंडई,प्रतापगढ़-प्रयागराज के बीच टोल प्लाजा का मामला,उत्तर प्रदेश सरकार के विधायक आर के वर्मा की गुंडई का कारनामा सीसीटीवी में हुआ कैद,वीडियो हुआ वायरल जनता के प्रतिनिधि से टोल टैक्स लेना टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पड़ा भारी

Facebook Comments