हाथरस में हत्या की सनसनीखेज घटनाबेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की हत्या

गुंडों ने घेरकर सीने में 12 गोलियां उतारीकिसान पिता ने पुलिस में गुंडों की शिकायत की थी

किसान की बेटी के साथ छेड़खानी करते थे गुंडेपुलिस ने एक्शन नहीं लिया,गुंडों ने पिता गोलियों से भूना

हाथरस के सासनी इलाके में हत्या की घटनारोती गिड़गिड़ाती बेटी मांग रही पिता के लिए इंसाफ.

https://youtu.be/1xKkNieICEY

यूपी के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना किसान पिता को भारी पड़ गया। शोहदे ने किसान की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक किसान ने शोहदे के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी थी जिससे बौखलाए दबंग शोहदे ने खेत में ही किसान पर 10-12 राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।

Facebook Comments