प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने नेशनल मेडिकल कमीशन एवं बाल आयोग , प्रधानमंत्रीकार्यालय को पत्र लिखकर यूनाइटेड मेडसिटी अस्पताल पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की ।
नेशनल मेडिकल कमीशन को पत्र लिखकर यूनाइटेड मेडसिटी अस्पताल के घोर अनैतिक कृत्य, ख़ुशी को पैसे के अभाव में अस्पताल से बाहर निकालने एवं इलाज में घोर लापरवाही बरतने की शिकायत की गई, तमाम रिपोर्ट्स एवं वीडियो को संलग्न करते हुए, अस्पताल पर कठोर कार्यवाही करते हुए लाइसेंस रद्द करने की मांग की गयी।
साथ ही राष्ट्रीय बाल आयोग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि बाल आयोग द्वारा जिला प्रशासन को आदेशित किया गया था कि अस्पताल प्रबंधन पर FIR दर्ज करी जाये, बावजूद अभी तक FIR नहीं दर्ज की गयी है।
इस संबंध में पत्र भेज कर नेशनल मेडिकल कमीशन, राष्ट्रीय बाल आयोग तथा प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यवाही करने की मांग की गयी।