उप निरीक्षक नीलोफर बानो का सराहनीय कार्य – थाना को0 उतरौला
बलरामपुर पुलिस की उप निरीक्षक नीलोफर बानो ने चोरी के 25 हजार रूपयों के साथ अभियुक्ता गिरफ्तार
दिनांक 10 मार्च 2021 को थाना कोतवाली उतरौला में वादी के मेडिकल स्टोर के काउण्टर से 25000 रूपये चोरी की सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2021 धारा 380 भा0द0वि0 के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमन्त कुटियाल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक को0 उतरौला श्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया ।
आज दिनांक 11.03.2021 को महिला उ0नि0 निलोफर बानो की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा उतरौला रोजवेज बस अड्डा से अभियुक्ता रेखा बाई W/o सकेत सिंह उर्फ तकत सिंह ग्राम गुलखेड़ी जिला रायगढ़ (मध्य प्रदेश) थाना बोडा तहसील पिचोर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी के 25,000 (पचीस हजार) रूपये बरामद हुए । अभियुक्ता उपरोक्त को मु0अ0सं0 69/2021 धारा 380/411 भा0द0वि0 में मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्ता का विवरण
रेखा बाई W/o सकेत सिंह उर्फ तकत सिंह ग्राम गुलखेड़ी जिला रायगढ़ (मध्य प्रदेश) थाना बोडा तहसील पिचोर मध्य प्रदेश*
गिरफ्तार करने वाली टीम
महिला उ0नि0 निलोफर बानो
महिला आरक्षी पप्पी देवी
महिला आरक्षी ऋचा शुक्ला
कां0 सुनील यादव