प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेन के टिकट से भी मंहगा प्लेटफॉर्म का टिकट कर दिया है। 11 महीने पहले तक सिर्फ दस रुपये में बिकने वाला प्लेटफॉर्म टिकट अब पांच गुना मंहगा हो गया है। दस रुपये वाला वही प्लेटफॉर्म टिकट अब पचास रुपये में बिकने लगा है। इस बढ़ोत्तरी के पीछे रेलवे अफसरों का तर्क कोरोना महामारी की वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा होने से रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाया गया है। वहीं रेलवे के इस फैसले को कुछ लोग तो सही पर बहुत लोग गलत मान रहे हैं।

उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का रेट बढ़ाकर 50 रुपया कर दिया है।इन सातों रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मुसाफिरों के साथ उनको छोड़ने के लिए भीड़ न जाए. इस वजह से रेलवे ने इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ा दिया है। प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ने से लोगों की अलग अलग राय है

Facebook Comments