इस देश ने जारी किया 10 लाख का नोट, वैल्यू 40 रुपए से भी कम, महंगाई इतनी कि मिलेंगे केवल आधा किलो चावल

फरवरी में देश की खुदरा महंगाई दर तीन महीने में सबसे ज्यादा 5.03 फीसदी पर पहुंच गई। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि महंगाई बढ़ने से क्या-क्या हो सकता है? ये महंगाई का ही असर है कि लैटिन अमेरिका के देश वेनेजुएला ने 10 लाख बोलिवर का नोट जारी किया है

वैल्यू की बात करें तो यह महज 52 अमेरिकी सेंट (0.52डॉलर या 37 रुपए) के बराबर है।वहां के सेंट्रल बैंक के मुताबिक, महंगाई दर 2665 फीसदी पर पहुंच गई है। 6 मार्च को रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह आने वाले दिनों में 2 लाख और 5 लाख बोलिवर का नोट भी छापेग. वर्तमान में वहां 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार बोलिवर का नोट पहले से सर्कुलेशन में है।वैल्यू की बात करें तो 1 मिलियन बोलिवर में आधा किलो चावल ही खरीदा जा सकता है

Facebook Comments