बलरामपुर में असदुद्दीन ओवैसी का दावा यूपी में दोबारा नहीं बनेगी योगी की सरकार
ओवैसी ने कहा कि योगी सिर्फ एक ही मजहब और जाति-बिरादरी की बात करते हैं. देश के सबसे बड़े प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह सेकुलरिज्म को नहीं मानते

योगी के नाम ओवैसी का संदेश
ओवैसी ने कहा की उत्तर प्रदेश की सरजमी से मैं योगी आदित्यनाथ को ज्ञान देना चाहता हूं कि जिस संविधान की वह धज्जियां उड़ा रहे हैं, उसी संविधान की शपथ लेकर वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने मंच से ही योगी आदित्यनाथ को संविधान के तमाम आर्टिकल्स पढ़ने की नसीहत भी दी. ओवैसी ने कहा कि यदि सेकुलरिज्म पूरी दुनिया में भारत को उसका मुकाम दिलाने से रोक रहा है तो मैं योगी और मोदी से पूछना चाहता हूं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये के करीब कैसे पहुंच गई? क्या वह सेकुलरिज्म की वजह से हुआ है?
‘ठोक दो’ पॉलिसी का सबसे ज्यादा असर मुसलमानों पर
ओवैसी ने कहा की ठोक देने से जुल्म का खात्मा नहीं होता. उन्होंने कहा कि योगी की ठोक दो पॉलिसी का सबसे ज्यादा असर मुसलमानों पर हुआ है. 6475 एनकाउंटर में 37 फीसदी मुसलमान हताहत हुए हैं. क्या यूपी की सरकार संविधान के तहत कार्य कर रही है – इसका फैसला उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में करेगी. ओवैसी ने कहा कि अगर संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती रहेंगी तो हमारे मुल्क में जम्हूरियत का क्या होगा? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 23 मुसलमानों की गोली मारकर जान ले ली गई. ओवैसी ने कहा कि हम इस मुल्क और इस मुल्क के संविधान को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान भी कर सकते हैं. ओवैसी ने कहा कि यहां जुल्म किया जा रहा है और नफरत का इजाफा किया जा रहा है.
ओवैसी ने कहा – हम ताकतवर विकल्प
ओवैसी ने जनसभा में मौजूद लोगों से अपील की कि हम आपके सामने एक ताकतवर विकल्प के रूप में आए हैं. ओवैसी ने कहा कि जब तक आप अपने वोट से अपने नुमाइंदे को कामयाब नहीं करेंगे, तब तक आपके मसले कभी हल नहीं हो सकते. यही भारत की सियासत की हकीकत है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम किसी की भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. हम एक विकल्प और अल्टरनेट पॉलिटिकल प्लेटफार्म लेकर आपके सामने आए हैं.
ओमप्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान
असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कयामत के दिन कभी नहीं आते. ओवैसी ने कहा कि कयामत आएगी और जरूर आएगी, जब डर और खौफ के माहौल का खात्मा हो जाएगा. ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. अगर कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो हमारा भाई ओमप्रकाश राजभर यूपी का मुख्यमंत्री बनेगा

Facebook Comments