प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नए सिरे से रिजर्वेशन करने के माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के बाद चुनाव की तैयारियों में जुटे भावी उम्मीदवारों में संशय की स्थिति उतपन्न हो गई है , पूर्व में घोषित आरक्षण के बेस पर उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी, पोस्टर ,बैनर भी छपवा चुके थे, यहां तक कि घर घर जाकर प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया था। लेकिन अब नए सिरे से रिजर्वेशन होने के कारण ग्राम पंचायत ,जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि की सीटों पर बदलाव होने की संभावना हो गई है । ऐसे में कई मायूस हो चुके उम्मीदवारों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई पड़ रही है तो कई लोगों के चुनाव लड़नें के सपनों में पानी भी फिर सकता है।
भावी उम्मीदवारों के सामने बड़ा संकट
सोमवार की दोपहर के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिजर्वेशन को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले से चुनाव की तैयारी में जुटे भावी उम्मीदवारों में संशय की स्थिति उत्तपन्न हो गई , लोगों का मानना है कि जो सीट पूर्व में रिजर्व हुई थी (हालांकि फाइनल रिजर्वेशन नहीं घोषित हुआ था) उसके आधार पर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दिए थे , बैनर, पोस्टर आदि छपवा कर प्रचार में जुट गए थे, ऐसे में अगर नए सिरे से घोषित होने वाले आरक्षण में सीट बदल गई तो क्या होगा,ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में तैरने लगें हैं।
आरक्षण के हिसाब से चुनाव की तैयारी कर रहें लोगों में निराशा
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें प्रत्याशियों ने बताया कि हम लोग 2 मार्च को आई लिस्ट के हिसाब से तैयारियां कर रहें थे, पोस्टर बैनर भी छपवा लिया था लेकिन अब अगर नए सिरे से रिजर्वेशन होता है तो सीट में बदलाव होने की संभावना है ऐसे में जो हम लोगों ने तैयारी की थी वह व्यर्थ हो जाएगी।
सीटों पर आरक्षण के बदलाव की संभावना