इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति को हो रही अजान से परेशानी….
प्रयागराज। देश के मशहूर गायक सोनू निगम के बाद अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति को भी अजान से परेशानी होने लगी है अल सुबह मस्जिद के लाउडस्पीकर से गूंजने वाली अजान कुलपति की नींद में खलल डाल रही है इस संबंध में कुलपति ने डीएम एसएसपी और आईजी को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है कुलपति ने पत्र में कहा है कि प्रयागराज के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस में उनका घर है यहां पर उनके घर के नजदीक ही एक मस्जिद है उससे होने वाली अजान से उन्हें परेशानी हो रही है
Facebook Comments