कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर धुंआधार प्रचार कर रही हैं इस दौरान उन्होंने विष्णुपुर में चुनावी रैली की, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा
उन्होंने कहा, हम बरसों से बंगाल में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों पर बाहरी होने का ठप्पा नहीं लगाते पान-मसाला खाने वाले और तिलक लगाने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से, चुनाव से पहले यहां समस्या पैदा करने के लिए भेजा गया, वे हमारे लिए बाहरी गुंडे हैं
उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री पद का सम्मान करती हूं, लेकिन यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं।मोदी केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और सभी के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये देने जैसे झूठे वादे करते हैं।
Facebook Comments