बंगाल में ममता की हैट्रिक, असम में UPA को नुकसान

सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की तीसरी बार सरकार बन सकती है. हालांकि, पिछले चुनाव के मुकाबले उसे सीटों का नुकसान हो रहा है.

पश्चिम बंगाल- 292 टीएमसी- 152 से 168 सीटें

बीजेपी- 104 से 120 सीटें

कांग्रेस+लेफ्ट- 18 से 26 सीटें अन्य- 0 से दो सीटें

तमिलनाडु का C वोटर सर्वे
तमिलनाडु-234 यूपीए (डीएमके+कांग्रेस+अन्य)-

173 से 181 एनडीए (एआईएडीएमके+बीजेपी+अन्य)-

45 से 53 एमएनएम- एक से पांच एएमएमके- एक से पांच अन्य- 0 से चार 

केरल का C वोटर सर्वे

केरल- 140 एलडीएफ- 71 से 83 सीटें

यूडीएफ- 56 से 68 सीटें बीजेपी- 0 से दो सीटें अन्य- 0 सीटें

असम का C वोटर सर्वे

असम- 126 एनडीए- 65 से 73 सीटें

यूपीए- 52 से 60 सीटें अन्य- 0 से 4 सीटें

पुडुचेरी में एनडीए को 30 में से 19 से 23 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए, जिसमें कांग्रेस और डीएमके है, उसे 7 से 9 सीटें मिल सकती हैं. पुडुचेरी में मतदान 6 अप्रैल को होना है.

Facebook Comments