बंगाल और असम में आज पहले दौर के लिए प्रचार थम जाएगा पहले चरण से पहले एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल ओपिनियन पोल में क्या तस्वीर सामने आ रही है जिन पांच राज्यों में मतदान होने हैं, वह राज्य पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी हैं। जानिए इन पांचों राज्यों में कौन सी पार्टी बढ़त लेती नजर आ रही है।

पश्चिम बंगाल

एबीपी न्यूज और सी-वोटर के फाइनल ओपिनियल पोल के मुताबिक, बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खाते में 152-168 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं। वहीं, बीजेपी को 104 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन को 18 से 26 सीटें मिल सकती हैं।

असम

सर्वे के मुताबिक, असम की 126 विधानसभा सीटों में बीजेपी गठबंधन को 65 से 73 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।वहीं, कांग्रेस गठबंधन 52 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है।जबकि अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही हैं।

तमिलनाडु

फाइनल ओपिनियनल पोल में 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में यूपीए गठबंधन को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है।

यूपीए को 173 से 181 सीटें मिलने का अनुमान है एनडीए 45-53 सीटों पर सिमटता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि अन्य के पास 2 से 14 सीटें तक जाने का अनुमान है।

केरल

140 विधानसभा सीटों वाले केरल में एलडीएफ को 71 से 83 सीटें मिलने का अनुमान है।यूडीएफ को 56 से 68 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। जबकि बीजेपी की स्थिति 0 से 2 सीटों के आसपास दिख रही है।

पुद्दुचेरी-

फाइनल ओपिनियन पोल में 30 सीटों वाले पुद्दुचेरी में सत्ता की चाबी एनडीए गठबंधन के पास जाती दिख रही है।यूपीए को 7 से 11 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए को 19 से 23 सीटों के साथ बहुमत हासिल करने की स्थिति में दिख रहा है

Facebook Comments