इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नौकरी के नाम पर घूस मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक संविदा कर्मचारी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव और रजिस्टार प्रोफेसर एन के शुक्ला पर भर्ती के टेंडर के नाम पर दो करोड रुपए के रिश्वत लेने का आरोप लगा रहा है

वीडियो में दिख रहा शख्स टेंडर लेने वाली कंपनी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है वीडियो में कंसल्टेंट कंपनी से जुड़ा व्यक्ति साफ़ तौर पर कह रहा है कि यूनिवर्सिटी ने दो करोड़ रूपये की रिश्वत लेने के बाद ही टेंडर दिया है हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए वीडियो को मनगढ़ंत करार देते हुए वायरल करने वाले को ऊपर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कह रहा है

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी को दो सौ से ज़्यादा पदों पर संविदा स्टाफ की भर्ती करनी थी कंपनी ने भर्ती का ठेका लखनऊ की फर्म मेसर्स सन फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया कम्पनी ने इस काम में तीन कंसल्टेंट कंपनियों की मदद ली इन्हीं में से एक कंसल्टेंट कंपनी से जुड़े कुलदीप शर्मा और एके मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Facebook Comments