उन्होंने लिखा-

पाकिस्तान के लोग भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण रिश्ते चाहते हैं हम मानते हैं कि साउथ एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान अपने सभी पुराने मुद्दे सुलझा लें खासतौर पर जम्मू और कश्मीर का विवाद

इमरान खान ने पीए मोदी का धन्यवाद देते हुए लिखा-

मैं पाकिस्तान दिवस पर बधाई देने वाले आपके पत्र के लिए धन्यवाद देता हूं पाकिस्तान के लोग इस दिन को एक स्वतंत्र, संप्रभु, बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता को श्रद्धांजलि देकर मनाते हैं जहां वे आजादी से रहकर अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकते हैं

इमरान ने लेटर में जोर देकर कहा कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने वाले संवाद के लिए जरूरी है कि एक सकारात्मक माहौल बनाया जा अपने पत्र में उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय लोगों के लिए शुभकामनाएं भी दीं

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर इलाके की स्थिरता के लिए जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दे सुलझाने को कहा है


मोदी ने लिखी थी पाकिस्तान के नेशनल डे पर चिट्ठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे (23 मार्च) के मौके पर पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई संदेश भेजा था लंबे वक्त से दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच जानकारों ने इस कदम को काफी अहम माना था पीएम मोदी ने इमरान खान को लिखी चिट्ठी में कहा कि भारत अपने पड़ोसियों से बेहतर रिश्ते चाहता है लेकिन इस दोस्ती में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है आतंक मुक्त माहौल बनाना बेहद जरूरी है

ऐसी भी खबरें हैं कि पाकिस्तान सरकार भारत से व्यापारिक संबंधों को फिर शुरू करने की तैयारी में हैं इसके लिए 31 मार्च को ही इस्लामाबाद में इमरान खान सरकार की आर्थिक मामलों पर कैबिनेट की बैठक होनी है, ऐसा इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को भारत सरकार की ओर से खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान ने कारोबारी रिश्ते तोड़ लिए थे।

Facebook Comments