मुख्तार अंसारी एंबुलेंस विवाद: पंजाब के मंत्री ने झाड़ा पल्ला, कहा- जेल के बाहर हमारी जिम्मेदारी नहीं

लखनऊ।मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश करते वक्‍त जिस एंबुलेंस से ले जाया गया था, उस पर विवाद बढ़ता जा रहा है हालांकि, इस विवाद से पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने पल्ला झाड़ लिया है मंत्री रंधावा ने बताया कि उनकी जिम्मेवारी जेल के अंदर है पुलिस जेल से बाहर उसे (मुख्‍तार अंसारी) कौन सी गाड़ी में लेकर जाती है, यह देखना जेल विभाग का काम नहीं है जेल के अंदर की पूरी जिम्मेवारी जेल विभाग की है पंजाब के जेल मंत्री ने कहा कि मुख्तार अंसारी को कौन सी गाड़ी में क्यों ले जाया गया इसका जवाब पुलिस ही दे सकती है

बता दें कि पंजाब पुलिस ने बीते बुधवार को माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी को बाराबंकी नंबर की एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेश किया किया था इस दौरान मुख़्तार व्हील चेयर पर बैठा नजर आया इन सबके बीच दिलचस्प बात यह है कि जिस एम्बुलेंस से पुलिस ने उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया, उसका रजिस्‍टर्ड तो बाराबंकी जिले में है, लेकिन अब यह एंबुलेंस पंजीकृत ही नहीं है मतलब कि उसकी मियाद समाप्‍त हो चुकी है. इतना ही नहीं जिस अस्पताल का नाम एम्बुलेंस पर लिखा है वह भी फर्जी है

Facebook Comments