आधा किलो सोने के जेवर पहनकर नामांकन कराने पहुंचा प्रत्याशी पति, लोग रह गए हैरा
यूपी के हरदोई जिले में पहले चरण में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। एक युवक तो करीब आधा किलो सोने के आभूषण पहनकर पत्नी का नामांकन करने पहुंचा तो लोग हैरान रह गए।


दरसल कलक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन हो रहे हैं। इस दौरान एक युवक गले में तमाम आभूषण पहनें अपनी पत्नी का नामांकन कराने पहुंचा। युवक के गले में कई जंजीर और लाकेट लटक रहे थे, जिस किसी की निगाह उस पर पड़ी वह हैरान रह गया। युवक करीब 500 ग्राम आभूषण पहने था। नामांकन के लिए आए इस युवक को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Facebook Comments